ऊना, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । ऊना जिला की विजिलेंस टीम ने जिला श्रम अधिकारी को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विभागीय टीम ने रिश्वत की राशि को भी जब्त किया है। वही श्रम अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना को लेबर ठेकेदार द्वारा शिकायत मिली थी कि उक्त श्रम अधिकारी लाइसेंस रिन्यू करवाने की आवाज में ₹10000 रिश्वत की मांग कर रहा था। ठेकेदार ने इस संबंध में विजिलेंस विभाग के पास शिकायत की। जिस पर शुक्रवार काे कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग की टीम ने एक सुनियोजित ढंग से ट्रैप बिछाया और श्रम अधिकारी को₹10000 की रिश्वत लेते हुए नंगे हाथों दबोचा।
डीएसपी विजिलेंस फिरोज खान ने बताया कि ऊना जिला के श्रम अधिकारी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
