Uttar Pradesh

श्रम विभाग की टीम ने छापेमारी कर बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

फोटो--29एचएएम-13  श्रम विभाग की टीम ने छापेमारी कर बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

–दुकानदारों को थमाई नोटिस

हमीरपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रम विभाग की टीम ने आज सुमेरपुर व मौदहा कस्बे के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापा मारकर बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर दुकानदारों को नोटिस थमायी है। श्रम विभाग की इस कार्यवाही से बाजार में हड़कम्प मचा रहा।

गुरुवार को श्रम विभाग की टीम ने सुमेरपुर कस्बे में छापा मारकर छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर दुकानदारों को नोटिस थमाया है। इसी तरह मौदहा में चार बाल श्रमिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस थमाया गया है। श्रम अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर व मौदहा में आठ बाल श्रमिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हुए पाए गए हैं। इस पर दुकानदारों को नोटिस थमाया गया है। श्रम विभाग की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। कई दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर इधर उधर हो गए। टीम में श्रम अधिकारी असद खान, बाल संरक्षण अधिकारी गोपाल मिश्रा, चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक साफवान अहमद, अभिराज, सूरजभान, जगवीर सिंह आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top