नैनीताल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई शीर्ष दाे प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. संतोष कुमार (भूविज्ञान), प्रो. नंदा गोपाल साहू (रसायन), गोविंद बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी के पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉ. रणवीर सिंह रावल, डॉ. आईडी भट्ट, डॉ. तरुण बेलवाल के साथ ही हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. रमोला (भौतिकी), प्रो. नरेश अग्रवाल (जीवविज्ञान) तथा दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ. मोहन मेहता को बधाई दी है।
कूटा ने विशेष रूप से स्वर्गीय डॉ. रणवीर सिंह रावल को नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों को सराहा है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय डॉ. रावल और डॉ. मोहन मेहता कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र रहे हैं।
कूटा की ओर से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित सभी सदस्यों ने इन प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा है कि इस तरह की उपलब्धियां विश्वविद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी