कुशीनगर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । छठ महापर्व के अवसर पर योगी सरकार प्रदेश में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता 2.0 में नगरपालिका परिषद कुशीनगर , नगर पंचायत खड्डा व तमकुहीराज सूचीबद्ध हुई है। नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर कुशीनगर के इन तीन निकाय के अंतर्गत आने वाले छठ घाट पर की गई व्यवस्था व तैयारियों के सुंदर दृश्य साझा किया है। जिससे प्रतियोगिता में स्थान मिलने की संभावना से निकायों में खुशी की लहर है। कुशीनगर नपा अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल ने योगदान दिए कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की बात कही है।
स्वच्छ भारत मिशन के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य घाटों पर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, और प्लास्टिक मुक्त परिवेश सुनिश्चित करना था।विभिन्न निकायों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में स्थान बनाने के लिए नपा प्रशासन एक सप्ताह पूर्व से ही सक्रिय हो गया था। घाटों पर अलग अलग टीम बनाई गई। ईओ डा.अंकिता शुक्ला, अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सभासद राजेश कुमार मद्धेशिया आदि के नेतृत्व में टीम ने अलग अलग घाटों पर व्यवस्था संभाली। कसया के श्रीनाथ जी मंदिर घाट, बुद्धा घाट, करुणासागर घाट, भरौली पोखरा, श्रीरामजानकी मठ घाट समेत नपा क्षेत्र के 106 घाटों पर प्रभारी नियुक्त कर स्वच्छता व्यवस्था की गई थी।
प्रतियोगिता के अंतर्गत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए घाटों पर साफ-सफाई बनाए रखने हेतु अर्पण कलश स्थापित किए गए थे। प्लास्टिक और थर्माकोल के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए घाटों को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया था । पूरे समय नपा कर्मचारी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे रहे। अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज के छात्रों, व्यापार मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग
किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता