Chhattisgarh

कुरुद सिविल अस्पताल की सुविधाएं होंगी दुरूस्त

पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीएमएचओ डा यूएल कौशिक।

धमतरी , 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुरुद नगर के सिविल अस्पताल में मरीजों एवं परिजनों से कुरुद अस्पताल के स्टाफ नर्स, मेडिकल कर्मचारी द्वारा किए जाने गलत वाले व्यवहार और इलाज में लापरवाही को लेकर शुक्रवार देर शाम को सीएमएचओ डाॅ. यूएल कौशिक ने कुरुद सिविल अस्पताल पहुंचकर यहां मेडिकल आफिसर और नर्सिंग स्टाफ के प्रमुखों से बैठक ली। इसके बाद उन्होंने पत्रकाराें के साथ लंबी चर्चा करते हुए सभी प्रकार की शिकायतों को दूर करने की बात कही। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडा यूएल कौशिक गुरुवार की शाम लगभग छी बजे सिविल अस्पताल कुरुद पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जिसके पश्चात उन्होंने मेडिकल आफिसर डा जेपी दीवान, बीपीएम सहित मेडिकल नर्सिंग स्टॉफ के साथ बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने स्टाफ द्वारा किए जाने वाले व्यवहार को लेकर मरीजों की लगातार आ रही शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होंने नोटिस भी जारी किया। इस चर्चा के दौरान पत्रकारों ने सीएमएचओ श्री कौशिक को सफाई व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में अनाधिकृत उपयोग, के साथ ही साथ पोस्टमार्टम में मृतक के परिजनों को लगातार होने परेशानी के सवालों पर सीएमएचओ श्री कौशिक ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए आगामी बैठक में एजेंडे में लेकर आवश्यक रूप से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आपातकालीन चिकित्सा पक्ष के लिए उन्होंने उक्त बिल्डिंग को नाकाफी बताते हुए कहा कि नई बिल्डिंग की मांग शासन से की गई हैं। पोस्ट मार्टम में मृतक के परिजनों की परेशानी के गंभीर मसले पर उन्होंने इस समस्या को जल्द से जल्द और प्रमुखता से निराकृत करने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top