Haryana

सूरजकुंड मेला परिसर में पर्यटकों को खूब लुभा रहे कुर्सीनुमा झूले

मेला परिसर में स्टॉल पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूलों को देखते पर्यटक।

आंगन, पार्क या बालकनी में लगाकर बढ़ाएं घर की शोभा

फरीदाबाद, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में शिल्पकारों द्वारा तैयार किए विभिन्न प्रकार के सामान की पर्यटक खूब खरीदारी कर रहे हैं। मेला परिसर शिल्प महाकुंभ के रूप में सजा है और देश-विदेश के शिल्पकारों की स्टॉल्स पर एक से एक बेहतरीन और आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं। इन्हीं उत्पादों में से कुछ स्टॉल पर कुर्सीनुमा झूले भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। मेला परिसर में पश्चिम बंगाल से आए स्टॉल संचालक सम्राट ने बताया कि कुर्सीनुमा झूले अलग-अलग आकार और डिजाइन में तैयार किए गए हैं। पर्यटक इन झूलों को आंगन, पार्क या बालकनी में लगाकर अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। अलग-अलग आकार और डिजाइन के झूलों को लकड़ी और सूत की रस्सी से तैयार किया जाता है। ये झूले काफी आरामदायक होने के साथ-साथ इनसे गिरने का डर भी नहीं रहता है। मेले में काफी संख्या में ये झूले खरीदने के लिए पर्यटक आ रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top