HEADLINES

कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती

साकेंतिक फोटो

-चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

प्रयागराज, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर उनसे याचिका पर जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने उपचुनाव में प्रत्याशी रहे मोहम्मद रिज़वान की चुनाव याचिका पर उनके अधिवक्ता को सुनकर दिया है। कोर्ट ने सभी प्रत्याशियों (विपक्षियों) को नोटिस जारी कर चुनावी याचिका में लगाए गए आरोपों के सम्बंध में साक्ष्य सहित जवाब दाखिल करने को कहा है और अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी। यह भी कहा गया है कि यदि वे निर्धारित तारीख पर या उससे पहले उपस्थित नहीं होते तो मामले की सुनवाई उनकी अनुपस्थिति में की जाएगी।यह नोटिस रजिस्ट्रार जनरल द्वारा चयनित किसी समाचार पत्र में भी प्रकाशित की जाएगी। मोहम्मद रिजवान ने चुनाव याचिका में विजयी प्रत्याशी रामवीर सिंह पर सत्ता के दबाव में प्रभावित कर भ्रष्ट आचरण के आधार पर कुंदरकी उप चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top