Uttar Pradesh

कुंदरकी उपनिर्वाचन : 121 बूथ क्रिटिकल और 2 बूथ बर्नलेबुल

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : 12 प्रत्याशियों को सात दिन और मिलेगा प्रचार का समय

मुरादाबाद, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कुंदरकी उपनिर्वाचन के पुलिस क्षेत्राधिकारी (इलेक्शन) रुद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कुंदरकी कुल 225 मतदान केंद्रों पर 436 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 121 बूथ क्रिटिकल और 2 बूथ बर्नलेबुल हैं। इन बूथों पर अन्य की अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का माहौल देने के लिए पुलिस ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र को कुल चार जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है। प्रत्येक जोन में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि सेक्टर स्तर पर सीओ व अन्य पुलिस अफसरों को लगाया है। सीओ इलेक्शन ने बताया कि उप चुनाव में 2628 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 176 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल में से 702 सशस्त्र और 449 बिना शस्त्र वाले रखे गए हैं। 552 महिला कांस्टेबल और 807 होमगार्ड भी लगाए गए हैं। इनके अतिरिक्त साढ़े 12 सेक्शन अर्थात साढ़े चार प्लाटून पीएसी लगाई गई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की साढ़े 26 प्लाटून उप चुनाव में तैनात हुई है अर्थात सीएपीएफ के 866 जवान चुनाव में ड्यूटी पर लगे हैं।

क्षेत्राधिकारी इलेक्शन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ वाले 94 मतदान केंद्र हैं। इन पर 188 सशस्त्र हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और इतनी ही संख्या में महिला कांस्टेबल तैनात हुई हैं। इन बूथों पर कुल 188 होमगार्ड भी लगाए गए हैं। साथ ही 12 सेक्शन सीएपीएफ के जवान लगाए गए हैं। इसी तरह दो बूथ वाले 80 मतदान केंद्र, 3 बूथ वाले 28 एवं 4 बूथ वाले 20 मतदान केंद्र बने हैं। इनके अतिरिक्त 5, 6 व 7 बूथ वाले मतदान केंद्रों की संख्या एक-एक है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top