कोलकाता, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपचुनाव से पहले कुणाल घोष को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव का पद फिर से मिल गया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कुणाल घोष को महासचिव बताया गया है।
लोकसभा चुनाव के समय उन्हें रातो-रात महासचिव पद से हटा दिया गया था। आरोप था कि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय की तारीफ की।
दरअसल, कुणाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक समारोह में भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के साथ मंच साझा किया था। इसके बाद तृणमूल ने डेरेक ओ ब्रायन के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा था, “कुणाल घोष हाल ही में ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी की स्थिति के अनुरूप नहीं हैं। वह जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से उनकी निजी राय है। इसका पार्टी की सोच से कोई लेना-देना नहीं है।” विवाद बढ़ने के बाद कुणाल घोष ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा