West Bengal

कुंभ मेला भगदड़ : पश्चिम बंगाल सरकार ने खोला हेल्पडेस्क, नियंत्रण कक्ष स्थापित

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़

कोलकाता, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भगदड़ की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए एक हेल्पडेस्क और 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इस हादसे में अब तक राज्य के कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ अन्य लापता हैं।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा इस नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है, जहां किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेले में जा रहे हैं। उनकी सहायता के लिए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभाग ने 24×7 नियंत्रण कक्ष चालू कर दिया है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (033) 2214-3526 और टोल-फ्री नंबर 1070 जारी किया गया है।

सचिवालय के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के जो भी श्रद्धालु कुंभ मेले में गए हुए हैं या जाने वाले हैं, उनके परिजन इस नंबर पर संपर्क कर उनके बारे में हर सुविधा असुविधा के बारे में जानकारी दे सकते हैं। सरकार मदद करेगी।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेले में भगदड़ की इस घटना में पश्चिम बंगाल के चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि नौ अन्य लापता हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top