Uttar Pradesh

कुंभ मेला 2025: जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल क्षेत्र का किया निरीक्षण

निरीक्षण

– रैन बसेरा, पार्किंग और शौचालय कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश

मीरजापुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी कुंभ मेला-2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को विन्ध्याचल क्षेत्र और मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा, पार्किंग, शौचालय, और यात्रियों की अन्य जन सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नवरात्र मेले जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और सभी कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरे हों।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल मंदिर परिसर, गंगा घाट, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, और विभिन्न पार्किंग स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग, सफाई और मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। अकोढ़ी गांव में रैन बसेरा, शौचालय, चेंजिंग रूम, और पार्किंग की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया।

लालगंज से विजयपुर मार्ग और कुशियारा फॉल जैसे पर्यटन स्थलों पर भी रैन बसेरा, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने सभी स्थलों पर प्रकाश, पेयजल, अलाव, और खाद्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top