– इलाहाबाद संग्रहालय में केंद्रीय संस्कृति एवं पयर्टन मंत्री ने लघु चित्र प्रदर्शनी भागवत का उद्घाटन किया
– कहा, कुंभ केवल आध्यात्मिक लाभ या पुण्य सृजन का संग्रह ही नहीं, बल्कि भारत के विराट रूप का दर्शन है
महाकुम्भ नगर,22 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पयर्टन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इलाहाबाद संग्रहालय में बुधवार को लघु चित्र प्रदर्शनी ‘भागवत’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंभ केवल आध्यात्मिक लाभ या पुण्य सृजन के लिए कोई संग्रह मात्र नहीं है, बल्कि भारत के विराट रूप का दर्शन है। उन्होंने कहा, सभी धार्मिक मान्यताओं, पूजा-पद्धतियों आस्था और सांस्कृतिक मान्यताओं वाले लोग अपने सारे विवेक भुलाकर कुंभ में सब एक साथ आते हैं, जो भारत की सांस्कृतिक ताकत का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि आज हम भारत को एक राष्ट्र के रूप में देखते हैं, लेकिन अनेक लोग इस बात पर प्रश्न कर सकते हैं कि भारत अंग्रेजों और मुगलों के काल से पहले विभिन्न छोटे-छोटे राज्यों में बंटा हुआ था, उस समय यह इसका एक राष्ट्र का रूप में माना जा सकता था, लेकिन उस विधितताओं से भरे हुए भारत में भी कुंभ भारत के एक होने का शाश्वत प्रमाण है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब प्रयागराज की ओर पूरे विश्व की दृष्टि है और 144 साल के अंतराल के बाद में दिव्य महाकुंभ प्रयागराज में संपन्न हो रहा है। उस समय में इस इलाहाबाद जैसे ऐतिहासिक संग्रहालय ने कुंभ की आध्यात्मिक मान्यता से जुड़े प्रसंगों को लेकर भागवत नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक तरफ कुंभ और कुंभ से जुड़े हुए प्रसंगों में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई कथा से जुड़े चित्रों का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भारत की आज से सैकड़ों साल पहले जो कला की समृद्धि और गहराई थी, उसको देखने और समझने का अवसर भी यहां आने वाले लोगों को मिलेगा।
शेखावत ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय ने भारत के इस महाकुंभ की शाश्वतता को प्रदर्शित करने के लिए कलाग्राम बनाया है। उस कलाग्राम में शाश्वत नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कलाग्राम में कुंभ के 3 हजार साल के लिखित और अलिखिता इतिहास को दिखाया गया है। साथ ही, विविधताओं से भरे देश को कैसे एकता के सूत्र में बांधने का काम किया गया है, उसको भी प्रदर्शित किया गया है।
इससे पहले, शेखावत ने संग्रहालय में लगी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शेखावत से संग्रहालय की विभिन्न गैलरियों का अवलोकन भी किया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय