
नैनीताल, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों के एनसीसी, आरडीसी व एनएसएस व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय की छूटी परीक्षाओं की परीक्षा आगामी 17 मार्च से प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ.मंगल सिंह मंद्रवाल ने परीक्षार्थियों से इस संबंध में विवि के विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट में देखने को कहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
