Uttrakhand

प्लास्टिक के कूड़े प्रबंधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय करेगा काम

बैठक में उपस्थित कुमाऊं विवि के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय और इन रिप्लेस आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के सदस्य।

नैनीताल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय प्लास्टिक के कूड़े के प्रबंधन और उससे जुड़ी चुनौतियों पर काम करने जा रहा है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय ने ‘इन रिप्लेस आईपीई ग्लोबल लिमिटेड’ के साथ वन विज्ञान विभाग में बैठक की।

बैठक में प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता और इसे रोकने में आम जन की भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण पारिस्थितिक तंत्र को गहराई से प्रभावित कर रहा है। ग्लोबल स्तर पर एथेंस इनफॉर्निक्स, पिक्सर ग्लोबल, फेडरेशन ऑफ ग्लोबल, और चिंतन रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप इस परियोजना में सहयोगी होंगे।

इस अभियान के तहत आगामी शनिवार 21 दिसंबर को शाम 6.30 बजे ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन विशेषज्ञ सौरव मनुजा का ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इस विषय पर विशेष अभियान और इंटर्नशिप कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

बैठक में इनोवेशन सेल के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो. ललित तिवारी, डॉ. श्रुति सह, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. मैत्री नारायण, दलबीर सिंह और राहुल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top