नैनीताल, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत एमएससी इन फैशन डिजाइनिंग, एमए पद एनीमेशन एंड डिजाइन, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीकॉम-टैक्सेसन, एमएससी-एग्रोनॉमी, एमएससी-कृषि दो वर्षीय पाठ्यक्रम, बैचलर ऑफ फार्मेसी-लेटरल, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग व वन विज्ञान तथा बीए इन एनीमेशन एंड डिजाइन के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह