Uttrakhand

कुमाऊं कमिश्नर ने परखी राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां, अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जांची राष्ट्रीय खेलो की तैयारियां

– कमिश्नर ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश हल्द्वानी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनवरी 2025 में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों से जरूरी कामकाज की स्थिति पर चर्चा की और कई कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन खेलों में फुटबॉल, तैराकी, ट्रायथलॉन, बैडमिंटन सहित आठ खेलों का आयोजन होगा, जिनमें महिला फुटबॉल मैच हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित होंगे। दीपक रावत ने स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और स्विमिंग पूल के हीटिंग सिस्टम और इंडोर गेम्स के लिए लाइटिंग की समस्या को जल्द हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से फुटबॉल ग्राउंड की तैयारियों की स्थिति पर संतोष जताया, लेकिन मिनी स्टेडियम में घास लगाने और बॉलीबॉल ग्राउंड के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा। कमिश्नर ने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top