Uttrakhand

नैनी झील में शुरू हुई 280 किमी की नौकायन प्रतियोगिता, कुमाऊं आयुक्त ने किया शुभारंभ

एनसीसी की नेवल यूनिट की प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद मंडलायुक्त एवं अन्य।

नैनीताल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को नैनीताल में एनसीसी की 5 नेवल यूनिट द्वारा आयोजित 10 दिवसीय मीनू यानी ‘मोस्ट इंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट’ की नैना देवी मंदिर परिसर के निकट नैना झील नौकायन प्रतियोगिता का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 106 कैडेट प्रतिभाग करेंगे और उनके द्वारा 280 किलोमीटर से अधिक नौकायन किया जाएगा।

इस दौरान आयोजित प्रथम प्रतियोगिता में तलवार, राजपूत और शिवालिक टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में तलवार टीम ने प्रथम, राजपूत ने द्वितीय और शिवालिक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को श्री रावत ने पदक पहना कर पुरस्कृत किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कैप्टन चंद्र विजय नेगी, तहसीलदार नैनीताल मनीषा मकराना आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top