Haryana

हिसार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली 28 को, रैली के बाद एकतरफा होगा माहौल : कुलदीप बिश्नोई

पत्रकारों से बातचीत करते रैली के संयोजक कुलदीप बिश्नोई व साथ उपस्थित अन्य नेता।

कांग्रेस की घोषणाएं ऐसी, जो कभी पूरी नहीं हो सकती, भाजपा करती सभी घोषणाएं पूरी

हिसार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 सितंबर को हिसार में बड़ी रैली करेंगे। रैली के बाद हरियाणा का चुनावी माहौल पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में हो जाएगा और हरियाणा में भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

रैली के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रवासी प्रभारी राजेन्द्र राठौड़, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, हिसार से उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता, बरवाला से उम्मीदवार रणबीर गंगवा, हांसी से उम्मीदवार विनोद भ्याणा, नलवा से उम्मीदवार रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे। कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि हिसार के एयर पोर्ट चौक के पास स्थित मैदान में विशाल रैली को संबोधित करेंगे और हरियाणा में भाजपा के लिए सहयोग मांगेंगे। उन्होंने बताया कि रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है और रैली के प्रति पार्टीजनों के अलावा आम जनता में भारी जोश देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने एक दिन पूर्व ही संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र में वो बातें कही गई है, जो हर वर्ग के हितों के लिए हो और पूरी की जा सकती हो। उन्हें खुशी है कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में जो बातें कही थी, वे पूरी करने के बाद ही नया संकल्प पत्र जारी किया गया है।

कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उन्हें पूरा नहीं किया जाता। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक इसके उदाहरण है, जहां बड़े-बड़े वादे किए गए थे और वे पूरी न होने पर उन्हें जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान सहित हर वर्ग भाजपा की नीतियों से खुश है, किसान वर्ग जान चुका है कि भाजपा ही उनके हित में काम कर सकती है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के हितों में नीतियां बनाकर जो कार्य किए हैं, वो एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल के शासनकाल में बाद अब भाजपा सरकार में ही समान विकास हुआ है और युवाओं को घर बैठे नौकरियां मिली है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top