
अररिया 28 फरवरी (Udaipur Kiran) ।
नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आकर भीड़ वाले इलाके और बाजार से लोगों के मोबाइल की चोरी करने वाले भारत और नेपाल के पॉकेटमारों के गिरोह के छह सदस्यों को चोरी के पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।यह गिरफ्तारी कुआड़ी थाना पुलिस के द्वारा की गई।
कुआड़ी थाना पुलिस ने महाशिवरात्रि मेला के दौरान सुंदरनाथधाम मंदिर परिसर में चोरी के 5 मोबाइल के साथ रंगेहाथ पकड़ा।गिरफ्तार छह पॉकेटमारों में जोगबनी हाजी मोहल्ला के 19 वर्षीय मो. सानू पिता मो. साबिर,19 वर्षीय शहजाद पिता मो. राजा अली,23 वर्षीय मो.आजाद पिता मो. डोमा सहित नेपाल रानी विराटनगर के महेंद्र चौक के रहने वाले 21 वर्षीय मो इम्फ़राज पिता मो.सोहराब मियां,30 वर्षीय मो. अख्तर मियां पिता मो अलाउद्दीन और 22 वर्षीय रजत रॉय पिता प्रेम दास रॉय को गिरफ्तार किया।जानकारी कुआड़ी थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने दी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
