HimachalPradesh

सिरमौर के कृतिश का मॉडल प्रदेशभर में अव्वल

नाहन, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के कृतिश अग्रवाल के मॉडल को प्रदेशभर में पहला स्थान मिला है। इस उपलब्धि से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है, बल्कि पच्छाद इलाके के साथ साथ जिला सिरमौरको भी इस होनहार ने गौरवांवित किया है। राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान को लेकर जिला शिमला के शोघी में गत दिन राज्यस्तरीय मॉडल स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों के 10 सीनियर सेकंडरी, 10 हाई स्कूल, दो कालेज और एक आईटीआई के प्रतिभागियों ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया।

इस अभियान के तहत वैश्विक आपदा जोखिम और नुकसान को कम करने के सेंडाई फ्रेमवर्क के लक्ष्य के साथ तालमेल बिठाने के लिए हाई स्कूल स्कूल, सीनियर सेकेंडरी और कॉलेज स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी। अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) 2024 की थीम “एक लचीले भविष्य के लिए अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना” ने आपदा-लचीले भविष्य के लिए युवाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया।

इन श्रेणियों से शीर्ष प्रविष्टियों को शामिल करते हुए “सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए मॉडल बिल्डिंग” पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी (सीएसएलसी) में आयोजित की गई।

जहां समिति के मूल्यांकन के बाद तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को निम्नानुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया. इसमें वरिष्ठ माध्यिमक स्कूल श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सराहां के कृतिश अग्रवाल के “सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल” को प्रदेशभर में पहला स्थान मिला है। कृतिश अग्रवाल जमा दो कक्षा के मेडिकल का छात्र हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top