Assam

कृष्णेंदु पाल और कौशिक राय मंत्री पद संभालने के बाद बराक पहुंचे

कछार (असम), 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पथारकांदी के विधायक कृष्णेंदु पाल और लखीपुर के विधायक कौशिक राय मंत्री पद संभालने के बाद आज बराक पहुंचे। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आज सुबह सिलचर में कुंभीरग्राम हवाईअड्डे पर बराक घाटी के दोनों मंत्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बराक के दोनों मंत्रियों को हवाई अड्डे से भारी रैली के साथ सिलचर में भाजपा के पार्टी कार्यालय ले जाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिलचर जाते समय दोनों मंत्रियों का अभिनंदन किया। दोनों मंत्रियों को सिलचर में कछार जिला भाजपा कार्यालय में सम्मानित किया गया। इसके बाद करीमगंज लिए मंत्री कृष्णेंदु पाल और लखीपुर के लिए मंत्री कौशिक रॉय रवाना हुए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top