HimachalPradesh

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की दूसरी संध्या में कृष्णा सोबती की कहानी ए लड़की का मंचन

मंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंडी के सतोहल में जारी राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन प्रख्यात लेखिका कृष्णा सोबती की चर्चित कहानी ए लड़की का मंचन हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान और रंगमंडल द्वारा किया गया। सीमा शर्मा के निर्देशन में इस कहानी के किरदारों का अभिनय सीमा शर्मा और दक्षा उपाध्याय ने प्रभावशाली ढंग से किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह कहानी मृत्यु की प्रतीक्षा में एक बूढ़ी औरत की जिजीविषा को दर्शाती है, जो अपनी जिंदगी के अनुभवों को याद करती है। बूढ़ी औरत का जीवन संताप और आशा से भरा हुआ है। नजदीक आती मृत्यु से उसे कोई भय नहीं है; बल्कि वह अपनी मोह और स्मृतियों के बीच अडिग खड़ी है। यह कथा एक निर्भीक न्योता है, जो जीवन और मृत्यु के बीच के तनाव को बयां करती है।

महोत्सव की दूसरी संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और सेवानिवृत्त शिक्षक शन्नो शर्मा उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

सुरेश शर्मा ने कहा, मेरे लिए यह गौरव की बात है कि सीमा शर्मा को मैंने स्कूल के समय मंच पर अभिनय का अवसर दिया। जिस पौधे को मैंने लगाया, वह आज अभिनय की दुनिया में विशाल फलदार वृक्ष बन गया है।

सीमा शर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गुरु के समक्ष मंच पर अभिनय कर उन्हें गुरु दक्षिणा देने में सफल रहीं।

इस नाटक में मां की भूमिका सीमा शर्मा और बेटी के रूप में दक्षा उपाध्याय ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। प्रकाश व्यवस्था का कार्य दीप कुमार और व्योम ने किया, जबकि संगीत की व्यवस्था किशन सिंह ने की। इस अवसर पर प्रो. राकेश कपूर, शशि शर्मा, एडवोकेट आकाश शर्मा, दीप कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top