
लखनऊ, 08 मई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल एडवोकेट ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नये पदाधिकारियों को नामित किया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल यादव को सचिव बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सपा के अधिवक्ता सभा में उनके आने से पीडीए मिशन को गति मिलेगी। वे आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को संगठनात्मक मजबूत करेंगे और सपा की सरकार बनाने में योगदान देंगे। साथ ही पीडीए की नीति को आगे बढ़ाएंगे।
बता दें कि कृष्ण गोपाल यादव पूर्व में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी और प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा सपा, प्रदेश सचिव अम्बेडकर वाहिनी, लोकसभा चुनाव 2019 के अपने बूथ के प्रभारी बाराबंकी पर पहले भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
