
– स्वीकृत
राशि से गांवों में सामुदायिक भवनों, चौपाल व अंबेडकर भवनों का करायेंगे निर्माण:कृष्णा
गहलावत
सोनीपत, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राई हलका विधायक कृष्णा गहलावत ने क्षेत्र
के पांच गांवों में विकास कार्यों के लिए करीब दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई
है। इस राशि से अंबेडकर भवन, चौपाल और सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने
कहा कि विकास कार्यों को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद ग्रामीणों ने
विधायक से मिलकर आभार व्यक्त किया।
विधायक कृष्णा गहलावत ने मंगलवार को जारी जानकारी में बताया कि बड़ौली, कमासपुर, चौहान जोशी, अटेरना
और नाहरी गांवों में विकास कार्यों के लिए आवश्यक बजट स्वीकृत कराया है। उन्होंने बताया
कि बड़ौली में अंबेडकर भवन के लिए 23.78 लाख रुपये, कमासपुर में पिछड़ा वर्ग चौपाल
के लिए 22.44 लाख रुपये, अटेरना में सामुदायिक भवन के लिए 65 लाख रुपये, चौहान जोशी
में अंबेडकर भवन के लिए 23.78 लाख रुपये, नाहरी में सामुदायिक भवन के लिए 65 लाख रुपये
स्वीकृत करवाए हैं। शीघ्र ही इन परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू होगा और समयबद्ध
रूप से पूरा किया जाएगा।विधायक गहलावत ने
कहा कि राई क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। चहुंमुखी विकास को
प्राथमिकता देते हुए बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी के नेतृत्व में राई हलका में नए विकास आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद
किया। उपस्थित लोगों में सरपंच रामेश्वर, बलबीर, प्रवीण आंतिल, अनिल आंतिल, सरपंच सतेंद्र,
सरपंच रिंकू, सुनील, अनिल, सोनू मास्टर, घनश्याम, पदम दहिया, राहुल दहिया, दीपांशु,
नरेंद्र, अमरजीत, शीलू और जयवीर मछरोला आदि शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
