Haryana

सोनीपत के नाहरी में साढे तीन कराेड़ से बनेगा प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र बनेगा: कृष्णा गहलावत

11Snp-1  सोनीपत: राई से विधायक कृष्णा गहलावत का         अभार व्यक्त करते हुए ग्रामीण।

सोनीपत, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । राई

से विधायक कृष्णा गहलावत ने बताया कि गांव नाहरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा

इसके लिए 3.58 करोड़ रुपए का टेंडर मंजूर हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर

दिया जाएगा। नाहरी व आसपास के गांव को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

गांव

को सौगात मिलने पर शनिवार को नाहरी के सैकड़ों लोगों ने विधायक निवास पहुंचकर उनका

धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि यह टेंडर विधायक कृष्णा गहलावत के प्रयास से मंजूर

हुआ है। विधायक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए

3,58,63,280 रूपयें का टेन्ड़र जारी किया है। वह राई हल्के के विकास को लेकर कृत संकल्प

है।

क्षेत्र के सभी गांव में जितने भी विकास कार्य होने हैं, सभी जल्द से जल्द पूरे

किए जाएंगे। विकास कार्यों को लेकर वह स्वयं प्रतिदिन निगरानी करती हैं और अधिकारियों

को दिशा निर्देश भी देती हैं। उन्होंने

ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह गांव के विकास कार्यों को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें बताएं ताकि उनका स्थानीय स्तर पर और चंडीगढ़ स्तर पर तुरंत समाधान करवा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top