HEADLINES

क्रीड़ा भारती का ‘जिजामाता’ सम्मान समारोह 19 जनवरी को

क्रीडा भारती का प्रतिष्ठित ‘जिजामाता सम्मान’ समारोह का आयोजन 19 जनवरी, रविवार को रविन्द्र भवन में

– देश के प्रसिद्ध छह खिलाड़ियों की माताओं का होगा सम्मान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । क्रीड़ा भारती का प्रतिष्ठित ‘जिजामाता सम्मान’ समारोह का आयोजन 19 जनवरी, रविवार को रविन्द्र भवन में होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहेंगे।

‘जिजामाता सम्मान’ के माध्यम से क्रीड़ा भारती, अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों की माताओं के योगदान को सम्मानित करती है। माताओं के स्नेह, अनुशासन और प्रेरणा के बिना किसी भी खिलाड़ी की सफलता संभव नहीं। यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है और मातृत्व के महत्व को उजागर करता है।

इन खिलाड़ियों की माता होंगी सम्मानित –

नीरज चोपड़ा, ओलंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट, जैवलिन थ्रो की मां सरोज देवी। दीपा करमाकर, भारत की पहली महिला जिम्नास्ट, ओलंपिक्स की मां गौरी कर्माकर। लवलीना बोरगोहेन, ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी की मां मोनी देवी। पीआर श्रीजश, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर की मां उषा कुमारी। विवेक सागर, भारतीय हॉकी टीम खिलाड़ी की मां कमला देवी। अवनि लेखरा पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की मां श्वेता लेखरा शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Most Popular

To Top