Jammu & Kashmir

श्रीनगर में मॉडल कोर्ड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर केपीडीसीएल कर्मचारी निलंबित

श्रीनगर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रशासन ने रविवार को एक सरकारी कर्मचारी को निलंबित कर दिया, क्योंकि वह आज श्रीनगर में मर्ॉडल कोर्ड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करता पाया गया।

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि केपीडीसीएल में जूनियर लाइनमैन के पद पर तैनात गुलाम मोहम्मद मीर नामक एक सरकारी कर्मचारी राजनीतिक पार्टी की बैठकों में भाग लेकर और उन्हें सुविधा प्रदान करके मॉडल कोर्ड ऑफ कंडक्ट दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया है। आदेश में आगे कहा गया है कि उक्त कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मर्ॉडल कोर्ड ऑफ कंडक्ट भारत के चुनाव आयोग द्वारा सभी राजनीतिक दलों का पक्ष में समान अवसर प्रदान करने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का एक ग्रुप है। आदेश में कहा गया है कि जिला चुनाव अधिकारी, श्रीनगर, डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने मर्ॉडल कोर्ड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन करने और अधिकारियों के संज्ञान में आने वाले किसी भी कर्मचारी द्वारा किसी भी उल्लंघन से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta

Most Popular

To Top