Chhattisgarh

कोटवार परिवार के हक काे लेकर कलेक्टर से  मिलेगा कोटवार संघ

कोटवार संघ की बैठक में उपस्थित कोटवार।

धमतरी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला कोटवार संघ के बैनर तले 19 नवंबर को कुरुद में कोटवार संघ की बैठक रखी गई। बैठक में तहसील कार्यालय भखारा स्थित ग्राम गुजरा के पीढ़ी दर पीढ़ी कोटवारी कार्य करते चला आ रहे वंशज के विरुद्ध अन्य व्यक्ति द्वारा कोटवार पद के लिए आवेदन प्रस्तुत कर किया गया है।

अवैधानिक रूप से नियुक्ति प्राप्त करने के विरुद्ध में पूर्व कोटवार की विधवा द्वारा अपील उप संभागायुक्त न्यायालय रायपुर के समक्ष अपील प्रस्तुत की गई थी। न्याय की गुहार लगाने पर प्रकरण प्रक्रियाघिन होने की जानकारी तहसीलदार भखारा को होने व सेवा भूमि पर फसल लगी होने पर भी फसल न काटने का आदेश होने से कोटवार परिवार आर्थिक मानसिक रूप से पीड़ित है। जिस पर संघ द्वारा जिला कलेक्टर धमतरी के समक्ष उपस्थित होने पर निर्णय लिया गया साथ ही कुरुद तहसील अंतर्गत ग्राम भालुझूलन के ग्रामवासियों द्वारा कोटवार के सेवा भूमि पर अनाधिकृत रूप से भूमि की मांग किए जाने साथ ही ग्राम कोटवार अशोक कुमार नगारची को ग्राम से बहिष्कृत किया गया है।

कोटवार के भूमि पर लगी फसल पर कार्य करने मजदूरों को मनाही किया जाना कोटवार द्वारा अवगत करवाया गया। इस पर भी 20 नवंबर को जिला कलेक्टर धमतरी के समक्ष उपस्थित होने पर निर्णय लिया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ कोटवार संघ जिला ईकाई से संघ के मार्गदर्शक सलाहकार रुकेश नगारची, जिला अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र देवदास, तहसील अध्यक्ष सियाराम नगारची, मेघनाथ महार कमलेश बघेल व कोटवार संघ के सदस्यगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top