नाहन, 25 मई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला अंडर 14 ब्वाइज व गर्ल्स योग ओलंपियाड मान गढ़ में आयोजित किये गए। इसमें दोनों वर्गों में माजरा ब्लॉक के कोटड़ी ब्यास स्कुल ने दोनों खिताबों पर अपना कब्जा किया। वहीं ब्वाइज वर्ग में नाहन व् राजगढ़ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जबकि गर्ल्स में राजगढ़ व नारग दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
कोटड़ी ब्यास स्कुल के शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बतायाकि पिछले 4 से 5 वर्षों से कोटड़ी व्यास स्कुल योग में बेहतरीन प्रदर्शन करता आ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
