Uttrakhand

कोटक हेल्थ केयर ने गरीबों के लिए भेंट की एंबुलेंस

कोटक हेल्थ केयर ने दी एम्बुलेंस

हरिद्वार, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । कोटक हेल्थ केयर द्वारा उप जिला चिकित्सालय रुड़की को भेट की गई एंबुलेंस को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में ऐसे लोगों का होना बहुत जरूरी है जो नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते रहे ।उन्होंने एंबुलेंस के लिए कोटक हेल्थ केयर के एमडी हर्ष तिवारी को बधाई दी । कोटक हेल्थ केयर रुड़की के एमडी हर्ष तिवारी ने बताया कि गरीब और असहाय लोगों के लिए ये एंबुलेंस दी है ,ताकि हर वर्ग के लोगों को मदद मिल सके। आगे भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा,सीएमओ आरके सिंह, फाइनेंशियल एडवाइजर शशिकांत राव आदि अन्य लोग भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top