काेटा, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे के काेटा रेल मंडल में एक स्टेशन एक उत्पाद योजना का विस्तार करते हुए मंडल के 19 रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन 21 स्टॉल एक स्टेशन योजना के अंतर्गत संचालित किए जा रहे है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के अनुसार वर्तमान में कोटा स्टेशन पर कोटा डोरिया साड़ी एवं सूट के दो स्टॉल क्रमशः प्लेटफ़ॉर्म 1 एवं 2 पर संचालित है। कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 पर स्टॉल की आवंटन अवधि समाप्त होने के कारण इस स्टाल के संचालन के लिए स्थानीय बुनकर, स्वयं सहायता समूह एवं महिला सामाजिक संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक स्टेशन निर्देशक कोटा के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉलो पर यात्रियों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव