भागलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में कोसी नदी ने रौद्र रूप ले लिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि कोसी अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी। सौं सौं करती तेज धारा और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है।
जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गाँव में कोसी ने तांडव मचाया हुआ है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के द्वारा तेजी और मजबूती से कटावरोधी कार्य नहीं करवाया गया। जिस कारण लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे हैं।
ऐसी स्थिति में अब यहाँ की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रहे हैं। महिलाएं गीत के माध्यम से कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी