Bihar

जहाँगीरपुर बैसी में कोसी नदी का कटाव शुरू, ग्रामीणों में दहशत

कटाव का दृश्य

भागलपुर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया अनुमंडल के जहाँगीरपुर बैसी में कोसी नदी का कटाव शुरू हो गया है। कटाव रोकने के लिए किए गए कटावरोधी कार्य का हिस्सा भी अब धीरे धीरे पानी मे समाने लगा है। कई जगहों पर जमीन धस गई, जिससे लोगों में भय का माहौल है। कोसी का धार अचानक तेज होने से असमय कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

तकरीबन साढ़े 3 करोड़ खर्च कर दो साल पहले कटावरोधी कार्य कराया गया था। फिलहाल यहां की जो स्थिति है, उसके हिसाब से जिस प्रशासन को एक्शन लेने की जरूरत है। नहीं तो बाँध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी में विलीन हो सकता है। दर्जनों घर कोसी नदी के मुहाने पर है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण कटाव निरोधी कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं। कोसी नदी के तेज धार के कारण लगातार दरार बढ़ रहा है, जिसको लेकर लोगों में भय का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि 2022 में भी कोसी में लगभग 100 घर समा गए थे और फिर से वही स्थिति उत्पन्न होने जा रही है। अगर जल्द जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो एक बार स्थिति फिर से भयावह हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top