पटना, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने नेपाल सीमा के मधवापुर से 80 लाख के मानव बाल के बाद आज दोपहर मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास एक करोड़ 30 लाख की कोरियन सिगरेट जब्त की है।
डीआरआई की टीम ने विदेशी सिगरेट से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर के आगे उत्तराखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है तो पीछे हरियाणा का नंबर प्लेट लगाया गया था।
विदेशी सिगरेट की इस बड़ी खेप को दिल्ली से बिहार लाई गयी थी। इस बात की गुप्त सूचना डीआरआई के अधिकारियों को किसी ने दी थी, जिसके बाद पूरी टीम उस कंटेनर को पकड़ने में लग गयी, जिसमें कोरियन सिगरेट लदा हुआ था। जिसे कंटेनर में तहखाना बनाकर रखा गया था ताकि पुलिस को इसकी भनक ना लगे लेकिन डीआरआई के नजरों से ये बच नहीं सके।
डीआरआई की टीम ने एक करोड़ 30 लाख की कोरियन सिगरेट को जब्त कर लिया है वही कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
डीआरआई की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के सुट्टा बार में विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पता चला है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी