Chhattisgarh

कोरबा : यूथ हॉस्टल ने किया 170 किमी का हेरिटेज राइड एंड ट्रैक

यूथ हॉस्टल ने किया 170 किमी का हेरिटेज राइड एंड ट्रैक

कोरबा, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की बिलासपुर और कोरबा यूनिट ने संयुक्त रूप से आज 2 सितंबर 2024 को पर्यावरण संरक्षण और सर्प बचाव प्रशिक्षण पर बाइक रैली का आयोजन किया। चेयरमैन संदीप सेठ ने सुबह 8 बजे घंटाघर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने 170 किमी की दूरी तय करते हुए कोरबा, कॉफ़ी पॉइंट, देवपहरी, सतरेंगा, बांगो, कटघोरा का भ्रमण किया और वापस कोरबा लौटे। स्नेक रेस्क्यू ट्रेनर अविनाश यादव ने सदस्यों को सर्पदंश से निपटने का प्रशिक्षण दिया तथा सर्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यूथ हॉस्टल ने सतरेंगा में जागृति समुह की महिलाओं से परंपरागत भोजन प्राप्त कर उनके आर्थिक सशक्तिकरण में भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ ने किया। रैली संयोजक शैलेन्द्र नामदेव एवं पीएल मिरेन्द्र थे। कार्यक्रम में कई नये सदस्य भी जुड़े। कार्यक्रम के आयोजन में रीना,कल्पना, सुमन, शिवकुमारी, शैलेश, भास्कर, शारदा, मीना, राहुल, त्रिभुवन, संदीप ने सक्रिय सहयोग किया। अरविंद, बालगोविंद, रत्ना, रेनू, जयप्रकाश, राजेश, जैनेंद्र, रीता, भूषण, विकास ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top