Chhattisgarh

कोरबा : महिलाओं को कराया किसान स्कूल बहेराडीह का भ्रमण

Korba ARSETI organised a tour of Kisan School Baheradih for 31 women

कोरबा/ जांजगीर-चांपा , 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।20 ,जुलाई (हि. स .)। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोरबा द्वारा ग्राम पंचायत सुख़रीकला की 31 महिलाओं को 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह का आज भ्रमण कराया गया।

जहां महिलाओं ने मशरूम उत्पादन, डेयरी फार्म, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, केचुआ पालन इकाई, बॉयोगैस सयंत्र, गोमूत्र ईकाई, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, छत पर बागवानी, नाडेप खाद,मछली पालन इकाई, जैविक पद्धति से सब्जी, फल, फूल की खेती,केले और साग भाजी के रेशे से बनाई जा रही कपड़ा, रंग बिरंगी राखियां,छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों और देशी बीजों का संरक्षण केंद्र, विलुप्त चीजों को सहेज कर रखी गई संग्रहालय, पांच फीट उचाई की धनिया, बड़ी, पापड़ सुखाने वाली ड्रायर मशीन,केले की तने से रेशे निकालने वाली रेशपेडर मशीन आदि का अवलोकन किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन एसबीआई आरसेटी कोरबा में छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर ईडीपी असेसर सुरजीत गुहा बिलासपुर, डोमिन असेसर जागृति साहू दुर्ग द्वारा असेसमेंट किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गणेश उरांव, फैकेल्टी गौतम जांगड़े, प्रह्लाद कुमार, आयुष कुमार, जशवंत कुमार, मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव, दुर्गेश्वरी, ज्योति सोनवान,सक्रिय महिला नहर बाई यादव,पशु सखी फिरतींनबाई, कृषि सखी लखेश्वरी यादव, अंगनबाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top