
कोरबा 19 मार्च (Udaipur Kiran) । ’’ कोरबा सफाई में नाम करेगा शान से – आप भी जुडे़ स्वच्छ कोरबा अभियान से ’’ की थीम को लेकर स्वच्छता की अलख जगाने बस्तियों, मोहल्लों में निगम का स्वच्छता रथ पहुंचेगा। शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए स्वच्छ कोरबा अभियान से जुड़ने आमनागरिकों का आव्हान करेगा।
आज बुधवार को महापौर संजूदेवी राजपूत एवं कलेक्टर अजीत वसंत ने निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाई तथा स्वच्छता के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया।
कोरबा शहर को साफ-सुथरा, सुंदर व आकर्षक बनाने अब नगर निगम का ’’ स्वच्छता रथ ’’ नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड एवं बस्तियों, मोहल्लों, पारों में पहुंचकर आम लोगों के बीच स्वच्छता की अलख जगाएगा तथा अपने कोरबा शहर को ’’ स्वच्छ कोरबा – सुंदर कोरबा ’’ का सम्मान दिलाने उनकी सहभागिता का आव्हान करेगा। उक्त रथ को विविध स्वच्छता थीम स्लोगन आदि से सुसज्जित करते हुए रथ में बड़ी साईज की एलईडी स्थापित की गई है, जिसके माध्यम से महापौर, कलेक्टर एवं आयुक्त का कोरबावासियों के नाम से स्वच्छता के संदेश के साथ-साथ निगम द्वारा साफ-सफाई के क्षेत्र में किए जा रहे व्यापक कार्यो, संचालित गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इस मौके पर कलेक्टर अजीत वसंत ने अपील करते हुए कहा कि, शहरवासी अपने कोरबा शहर को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में अपना सहयोग दें। साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहें, न तो गदंगी करें और न ही किसी अन्य को गदंगी करने दें।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
