कोरबा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में चिचोली जंगल में जुआ खेलने के आरोप में 6 व्यक्ति सहित 44850 रुपये नकदी रकम , 11 मोटर साइकिल एवं 5 मोबाइल जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस ने आज शुक्रवार काे प्रेस विज्ञप्तित जारी कर बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि गुरुवार काे चिचोला जंगल में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर ताश जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर चिचोला रोड से 2 कि.मी. जंगल के अंदर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, पुलिस को देखकर वे भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा 6 व्यक्तियो को पकड़ने में सफलता मिली। उक्त स्थान से नकदी रकम 44850 रुपये सहित 11 मोटर साइकिल तथा 5 मोबाइल को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य व्यक्ति जो भागे है, उनका पता तलाश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में प्रआर सचिन नवनीत, आर झंगल मँझवार, श्याम एक्का और नितेश निवासी का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी