Chhattisgarh

कोरबा : ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

कोरबा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

कोरबा, 25 मार्च 2025 (Udaipur Kiran) । जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघिया का है, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कटघाेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक बाइक सवार युवक कटघोरा से तुमान की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हालांकि, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top