कोरबा, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने बांगो टीआई उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। एक थाने के दो लोगों पर हुई कार्रवाई के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी सिदार्थ तिवारी ने बेसिंग पुलिसिंग में धार देते हुए कार्य लापरवाही बरतने वालो पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस कड़ी में बुधवार काे बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को संस्पेंड कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
