Chhattisgarh

कोरबा : 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का होगा आयोजन

कोरबा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। वार्डो में निर्धारित तिथियों में शिविर आयोजित होंगे तथा प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने इस संबंध में आदेश जारी कर वार्डो में शिविरों के आयोजन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की है तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।

पखवाड़ा आयोजन के दौरान नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञाप्तियॉं, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ नल लिकेज, नलों में पानी न आना, नाले-नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट का बंद रहना आदि आमजन की दिन प्रतिदिन की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top