Chhattisgarh

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अवैध हथियारों के साथ 5 गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी और असला

कोरबा , 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।कोरबा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 देसी कट्टे, 1 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और 3 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।गिरफ्तार आरोपितों में विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत, सेवा सागर, आनंदराम बघेल और सत्यलेख बघेल शामिल हैं। धर्म सिंह राजपूत बाकीमोगरा थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में बांकीमोंगरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत एवं सेवा सागर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के अंदर अपराध क्रमांक 77/2025 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 29 के अंदर अपराध क्रमांक 78/2025 दर्ज की गई है ।आनंदराम बघेल एवं सत्यदेव बघेल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 29 के अंदर अपराध क्रमांक 78/2025 दर्ज की गई है । पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top