

कोरबा, 6 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिले की पाली पुलिस ने अज्ञात अधजली महिला की हत्या के मामले का आज खुलासा किया है।आरोपित शिक्षक ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर लाश को बगदरा जंगल में पेट्रोल डालकर जला दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक – CG 12 AG 9226) को जप्त किया गया।पुलिस ने आरोपित शिक्षक मिलन दास महंत (उम्र-46 वर्ष), निवासी – रंगोले, थाना पाली, जिला कोरबाऔर उसके ड्राइवर सावन यादव (उम्र – 30 वर्ष)को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मामले में तीन मार्च को प्रार्थी परदेशी दास (उम्र-60 वर्ष) निवासी बगदरा, थाना पाली ने सूचना दी कि वह अपने पुत्र के साथ लकड़ी लेने गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे गया था।जहां एक अज्ञात महिला (उम्र लगभग 30 वर्ष) का अधजला शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक – 19/2025 धारा 194 बीएनएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त, निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी के रूप में हुई। मृतका के भाई अशोक ने शव के अवशेषों में पहनी गई अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की। पूछताछ में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत (जो हाई स्कूल शिक्षक है) के साथ रह रही थी।मृतका शशिकला आरोपी मिलन दास से लगातार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची।28 फरवरी की रात करीब 11-12 बजे आरोपी मिलन दास और उसका ड्राइवर सावन यादव ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन (CG 12 AG 9226) में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।
मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने नंदलाल होटल, पाली के पास घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उनके बताए अनुसार, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतीश ठाकुर, साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा भापुसे तथा एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। उनके नेतृत्व में यह जघन्य अपराध शीघ्र सुलझाया गया।पाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
