Chhattisgarh

कोरबा : नत्थूलाल यादव बने जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष, मनोज चौहान को ग्रामीण जिलाध्यक्ष की म‍िली जिम्मेदारी

नत्थूलाल यादव बने जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष, मनोज चौहान को ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

कोरबा, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी रेणुगोपाल, 24 अकबर रोड नई दिल्ली से जारी पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को बदल कर नई नियुक्ति की गई है। कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के शहर एवं ग्रामीण अध्यक्षों की भी नई नियुक्ति की गई है।

जिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष सपना चौहान के स्थान पर अयोध्यापुरी दर्री निवासी नत्थूलाल यादव को नया शहर अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के स्थान पर पाली ब्लॉक के परसदा निवासी मनोज चौहान को नया ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

कोरबा जिला में नई नियुक्ति के बाद कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलने की संभावना जताई जा रही है। यादव एवं चौहान संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है, इनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए कांग्रेस ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

यादव एवं चौहान ने प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहित केरके्टटा सहित वरिष्ठ जनों का आभार जताया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top