Chhattisgarh

कोरबा : महतारी वंदन योजना से संवर रहा महिलाओं का भविष्य, दिव्यांग सुनीता ने सहेजे 10 हजार रुपये

दिव्यांग सुनीता

कोरबा 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन योजना महिलाओं के वर्तमान के साथ-साथ उनके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत, राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की जा रही है,जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ाती है।

इन महिलाओं में डिंगापुर ,कोरबा निवासी दिव्यांग सुनीता का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। सुनीता गुप्ता जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, महतारी वंदन योजना से जुड़ने के बाद अपने जीवन में एक नई उम्मीद और बदलाव महसूस कर रही हैं। उन्होंने इस योजना के तहत मिले एक-एक रुपये को सहेजते हुए,अब तक 10 हजार रुपये जमा कर लिए हैं।

सुनीता बताती हैं, यह राशि मुझे अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। पहले कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मेरी छोटी सी बचत भी किसी बड़े काम आ सकती है, लेकिन महतारी वंदन योजना ने मुझे अपने सपनों को साकार करने का रास्ता दिखाया है। मैने दस महीनों में मिले 10 हजार रुपये पोस्ट ऑफिस कोरबा में अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए 5 वर्ष के लिए जमा कर दिए हैं। यह राशि मेरे परिवार का भविष्य संवारने में मील का पत्थर साबित होगी।

सुनीता की तरह अन्य महिलाएं भी इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं और अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार ला रही हैं। महतारी वंदन योजना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है, जिससे महिलाओं को न केवल आर्थिक स्वतंत्रता मिल रही है, बल्कि उन्हें अपने भविष्य को संवारने का भी अवसर मिल रहा है।

योजना की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास किए जाते हैं, तो वे समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सकती हैं। महतारी वंदन योजना से जुड़ी महिलाओं का जीवन अब एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top