Chhattisgarh

कोरबा : श्रम मंत्री ने नौ वार्डों में 1.59 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कोरबा : श्रम मंत्री ने नौ वार्डों में 1.59 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कोरबा, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को मुड़ापाऱ दशहरा मैदान और आरामशीन, काशीनगर में आयोजित नौ वार्डों में 1.59 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा की भाजपा के विष्णुदेव की सुशासन की सरकार हर वार्ड के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में शहरी क्षेत्र को पूरी तरह से भूल गई थी, शहर के वार्डों के लिए जितना पांच साल में फंड नहीं दिया गया था उससे दोगुना तो इस एक वर्ष में विष्णुदेव सरकार ने कोरबा निगम को दिया है। इसी का परिणाम है की इतनी तेजी से विकास कार्यों का भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में मोदी की गारंटी और सुशासन लेकर आई है। सभी वार्डों में आज विकास की गंगा बह रही है। मंत्री देवांगन ने कहा की बहुत जल्द मुडापार बाजार का भी विकास कराया जायगा। इसी तरह काशीनगर आरामशीन में मंगल भवन के बनने से पूरे बस्तीवासियों को किसी भी कार्यक्रम करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम नारयण सोनी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद अब्दुल रहमान, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पंकज देवांगन, प्रकाश अग्रवाल, पुनीराम साहू, लक्ष्मण श्रीवास, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, ललेश दूबे, युगल केवर्त समेत अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

वार्ड 26 मुडापार में सीसी रोड नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 27 रामनगर में सीसी रोड नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख,

वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर में सीसी रोड, मंच, अन्य विकास कार्य 10 लाख, वार्ड क्रमांक 25 हेलीपड के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख,वार्ड क्रमांक 26 हेलीपेड के समीप स्थित सामुदायिक भवन के पास सीसी रोड व अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 8 लाख,वार्ड क्रमांक 27 में कर्मा भवन प्रांगण में शेड निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड 30 मानिकपुर उरांव मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 20 काशीनगर में मंगल भवन का निर्माण कार्य 12 लाख, वार्ड क्रमांक 20 ओड़िया पारा में सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य 5 लाख, वार्ड क्रमांक 32 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रिसदी ka निर्माण 14.74 लाख, वार्ड क्रमांक 31 दादर खरमोरा मैगजीन भाठा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 25 लाख, वार्ड क्रमांक 33 ओम फ्लैट के पीछे हॉल निर्माण 5 लाख, वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर बस्ती के आगे कब्रिस्तान के पास शेड व अहाता निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड 21 पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन में हॉल निर्माण व विस्तार कार्य 20 लाख कार्य के कार्यों की आधारशिला रखी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top