
कोरबा, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के कोहड़िया नहर में आज गुरुवार सुबह एक 17 वर्षीय अविनाश (दादू) नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन देर शाम तक पता नहीं लगाया जा सका था। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार अविनाश अपने दोस्तों के साथ आज सुबह नहाने गया था, लेकिन अनहोनी हो गई। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि रात हाेने के कारण खाेजबीन बंद करना पड़ रहा है, सुबह हाेते ही खाेजबीन शुरू करेंगे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
