Chhattisgarh

कोरबा : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने 2.11 करोड़ की लागत के कार्य का किया भूमिपूजन

विकास कार्यों का लोकार्पण
विकास कार्यों का लोकार्पण

कोरबा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कोरबा में मानिकपुर कॉलोनी के निवासियों को लंबे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उनकी यह समस्या जल्द ही दूर होने वाली है। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को एसईसीएल मानिकपुर वार्ड क्रमांक 30 में 2.11 करोड़ की लागत से होने वाले पेयजल आपूर्ति कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मानिकपुर कॉलोनी के निवासियों को लंबे समय से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उनकी यह समस्या जल्द ही दूर होने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में मानिकपुर वार्ड को किसी चीज की कमी नहीं होगी।

इस कार्य के पूर्ण होने के बाद मानिकपुर कॉलोनी के निवासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होने लगेगी, जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होंगी। मंत्री श्री देवांगन ने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top