Chhattisgarh

कोरबा: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन बने भाजपा के कोरबा जिले के पहले सक्रिय सदस्य

कोरबा: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन बने भाजपा के कोरबा जिले के पहले सक्रिय सदस्य

कोरबा,20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया गया। वे कोरबा जिले के पहले सक्रिय सदस्य बने। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह और जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने शनिवार शाम को टीपी नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मंत्री देवांगन को सक्रिय सदस्यता दिलाई।

कोरबा जिले में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है, कोरबा विधानसभा में 56 हजार से अधिक ऑनलाइन भाजपा सदस्य बन चुके हैं। जिले में डेढ़ लाख सदस्य ऑनलाइन बन चुके हैं। मंत्री देवांगन के रेफरल कोड से 13 हजार से अधिक सदस्य बन चुके हैं।

देवांगन ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी का एक एक कार्यकर्ता मेरा परिवार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस अभियान के साथ जुड़कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूत करें।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top