Chhattisgarh

कोरबा : सुशासन तिहार के प्रथम चरण का आगाज आठ अप्रैल से

कोरबा : सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण का आगाज 08 अप्रैल से

कोरबा 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) - सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण का आगाज 08 अप्रैल मंगलवार से होने जा रहा है, नगर पालिक निगम कोरबा के सभी जोन कार्यालयों में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आमनागरिकों से उनकी समस्याओं व मांगों से संबंधित आवेदन प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। आमजन अपने वार्ड से संबंधित जोन कार्यालय में पहुंचकर निर्धारित प्रारूप के आवेदन पत्र प्राप्त कर एवं उन्हें भरकर जमा करा सकते हैं। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक लेकर सभी जोन कार्यालयों में तत्संबंध में त्रुटिरहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम केरबा क्षेत्रांतर्गत सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आमजनता से उनकी शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे, तत्पश्चात द्वितीय चरण के अंतर्गत एक माह के भीतर इन प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराया जाएगा। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई तक वार्डो में समाधान शिविर लगाए जाएंगे।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज सोमवार को निगम के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर सुशासन तिहार की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी जोन कार्यालयों में इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियॉं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि आयुक्त पाण्डेय ने सुशासन तिहार के आयोजन के संबंध में विभिन्न जोन हेतु प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक दायित्व सौपे हैं। मंगलवार 08 अप्रैल से नगर निगम कोरबा के कोरबा जोन कार्यालय, टीपी नगर जोन कार्यालय, कोसाबाड़ी जोन कार्यालय, बालको जोन कार्यालय, दर्री जोन कार्यालय व सर्वमंगला जोन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक आमजन से उनकी शिकायतों व मांग आदि से संबंधित आवेदन पत्र लिए जाएंगे। आमनागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने वार्ड से संबंधित जोन कार्यालय में पहुंचकर निर्धारित प्रारूप के प्रिंटेड आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त करें तथा इन आवेदन पत्रों को भरकर उक्त जोन कार्यालय में बनाए गए वार्ड काउंटर में स्थित समाधान पेटी में जमा कराएं, साथ ही पावती भी प्राप्त करें।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top